टाटा मुंबई मैराथन रविवार को, 46,000 धावक भाग लेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 19 जनवरी (आईएएनएस)| प्रतिष्ठित टाटा मुंबई मैराथन के 16वें संस्करण में 46,000 से अधिक धावक हिस्सा लेंगे। मैराथन 20 जनवरी का यहां आयोजित किया जाएगा। आईएएएफ गोल्ड लेबल रेस को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) से हरी झंडी दिखाई जाएगी। इस मैराथन के विजेता को 405,000 अमेरिकी डॉलर की इनामी राशी दी जाएगी।

इस वर्ष फुल मैराथन में 8,414, हाफ मैराथन में 15,457, टाइम्ड 10के में 2,516, ड्रीम रन में 17,661, सीनियर सिटिजन रन में 1,005 और चैम्पियंस विथ डिसेब्लिटी केटगरी में 1,301 धावक हिस्सा लेंगे।


मौजूदा चैम्पियन और एशियन मैराथन चैम्पियन गोपी थोनाकल भारतीय चुनौती पेश करेंगे। उन्हें टाटा मुंबई मैराथन कोर्स के रिकॉर्ड होल्डर नितेंद्र सिंह रावत से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।

पुरुष धावकों में इथियोपिया के अबेरा कुमा भी खास हैं जिनका पर्सनल बेस्ट दो घंटा पांच मिनट और 50 सेकेंड है जबकि महिला धावकों में इथियोपिया की ही आमने गोबेना पर सबकी नजरें टिकी होंगी। उनका पर्सनल बेस्ट दो घंटे 21 मिनट 51 सेकेंड है।

इनके अलावा, पुरुषों में मंगोलिया के मैराथन रिकॉर्ड होल्डर सेरोड बाटोकिर भी इस रेस में हिस्सा ले रहे हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)