टाटा ओपन के तीसरे संस्करण में बोपन्ना को मिला वाइल्डकार्ड से प्रवेश

  • Follow Newsd Hindi On  

पुणे, 31 जनवरी (आईएएनएस)| भारत के अग्रणी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके पार्टनर अर्जुन खड़े को टाटा ओपन महाराष्ट्र के तीसरे संस्करण के लिए युगल वर्ग में वाइल्डकार्ड से प्रवेश दिया गया है। टाटा ओपन का आयोजन तीन से 9 फरवरी के बीच यहां के महालुंगे बालेवाड़ी स्टेडियम में होना है। वर्ल्ड नम्बर-38 बोपन्ना ने बीते संस्करण में द्विज शरण के साथ खेलते हुए युगल खिताब जीता था। अब वह इस साल दक्षिण एशिया के एकमात्र एटीपी टूर टूर्नामेंट में स्थानीय खिलाड़ी अर्जुन खड़े के साथ भारतीय चुनौती पेश करते नजर आएंगे। शरण इस साल अर्टेम सिताक के साथ खेलेंगे। शरण को इस साल डाइरेक्ट एंट्री के माध्यम से मेन ड्रॉ में जगह मिली है।

खड़े को एकल मेन ड्रॉ में भी वाइल्डकार्ड से प्रवेश मिला है। इस टूर्नामेंट के लिए तीसरा वाइल्डकार्ड पाने वाले भारत के युवा और उभरते हुए खिलाड़ी शशिकुमार मुकुंद हैं।


टाटा ओपन महाराष्ट्र के टूर्नामेंट डायरेक्टर प्रशांत सुतार ने कहा, “रोहन बोपन्ना को टूर्नामेंट में वापस पाकर हम खुश हैं। बीते संस्करण में रोहन ने खिताब जीता था और अब हमें आशा है कि वह खड़े के साथ एक बार फिर खिताबी जीत हासिल करने में सफल होंगे।”

खड़े और मुकुंद के शामिल होने के बाद 28 खिलाड़ियों के एकल वर्ग में भारतीयों की संख्या पांच हो गई है। इनमें से 19 खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में डायरेक्ट एंट्री मिली है।

इससे पहले, प्रजनेश गुणानस्वरन और सुमित नागल मुख्य ड्रॉ में कट हासिल करने में सफल रहे थे। साथ ही रामकुमार रामनाथन को भी वाइल्डकार्ड से एकल मुख्य ड्रॉ में जगह मिली थी। अब टूर्नामेंट दो और खिलाड़ी विशेष दायरे के अनुसार आएंगे और चार क्वालीफायर्स के जरिए प्रवेश पा सकेंगे।


सुतार ने कहा, “यह पहला मौका होगा कि इतनी बड़ी संख्या में भारतीय खिलाड़ी मुख्य डॉ में दिखेंगे। यह भारतीय खिलाड़ियों के लिए शानदार मौका है और इससे हमारा वह लक्ष्य भी पूरा होता दिख रहा है, जिसके तहत हम इस टूर्नामेंट का आयोजन करते हैं। हमारा लक्ष्य इस टूर्नामेंट के माध्यम से भारत के अधिक से अधिक खिलाड़ियों को मौका देना है। हम चाहते हैं कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से भारतीय खिलाड़ी न सिर्फ एक्पोजर हासिल करें बल्कि बहुमूल्य रैंकिंग अंक भी प्राप्त करें।”

भारत की प्रीमियर 250 इवेंट के तीसरे संस्करण में इस बार सबसे ज्यादा पुरस्कार राशि मिलेगी। आगामी टूनार्मेंट में इस बार कुल 546,355 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि होगी जोकि अब तक की सबसे बड़ी पुरस्कार राशि है। इससे पहले 2010 में इसकी पुरस्कार राशि 398,250 अमेरिकी डॉलर थी।

एमएसएलटीए के सचिव सुंदर अय्यर ने कहा, “इस टूर्नामेंट में हम पहली बार शॉर्ट क्लॉक पेश भी कर रहे है। शॉर्ट क्लॉक में प्वाइंटस के बीच 25 सेकेंड की इजाजत होगी। यह 2007 के नेक्स्ट जेन एटीपी फाइनल्स और 2018 के अमेरिकी ओपन में भी प्रयोग किया गया था।”

अय्यर ने कहा, “हमने भारत के साकेत मिनेनी और फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनलिस्ट एर्नेस्ट गुलबिस को भी एकल क्वालीफायर्स में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश देने की घोषणा की है। ”

टूनार्मेंट के क्वालीफायर्स राउंड एक और दो फरवरी को खेले जाएंगे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)