टाटा ओपन महाराष्ट्र के तीसरे संस्करण हिस्सा लेंगे लिंड्सटेड, इर्लिच

  • Follow Newsd Hindi On  

 पुणे, 21 जनवरी (आईएएनएस)| पूर्व ग्रैंड स्लैम डबल्स चैम्पियन रॉबर्ट लिंड्सटेड और जोनाथन इर्लिच दक्षिण एशिया के एकमात्र एटीवी टूर टूर्नामेंट-टाटा ओपन महाराष्ट्र के तीसरे संस्करण में खेलते नजर आएंगे।

  इस टूर्नामेंट का आयोजन पुणे के महालुंगे बालेवाड़ी कॉम्पलेक्स में 3 से 9 फरवरी के बीच होगा। स्वीडन के लिंड्सटेड ने 2014 में आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था और लगातार तीन बार (2010, 2011 और 2012) विंबलडन का फाइनल खेला था। टाटा ओपन महाराष्ट्र में लिंड्सडेट नीदरलैंड्स के रोबिन हास के साथ जोड़ी बनाएंगे और कड़ी चुनौती पेश करेंगे। वर्ल्ड नम्बर-34 हास इस टूर्नामेंट के लिए पुराना चेहरा हैं। 2018 में हास ने अपने ही देश के मातवे मिडिलकूप के साथ खिताब जीता था।


एक अन्य आस्ट्रेलियन ओपन डबल्स चैम्पियन इजरायल के इर्लिच भी इस साल टाटा ओपन महाराष्ट्र में खेलते नजर आएंगे। इर्लिच ने 2008 में आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था। वर्ल्ड नम्बर-67 इर्लिच इस साल टाटा ओपन महाराष्ट्र में बेलारूस के आंद्रेई वासीलेवस्की के साथ खेलते नजर आएंगे। आंद्रेई इस इवेंट में पहली बार खेलते नजर आएंगे।

रोहन बोपन्ना के साथ बीते संस्करण का युगल खिताब जीतने वाले भारत के द्विज शरण भी इस साल अपना खिताब बचाने का प्रयास करते नजर आएंगे। इस साल वह न्यूजीलैंड के अर्टेम सिताट के साथ खेलेंगे।

टाटा ओपन महाराष्ट्र के टूर्नामेंट डाइरेक्टर प्रशांत सुतार ने कहा, “इस टूर्नामेंट में हमेशा से चैम्पियन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। भारत के सबसे पुराने खेल आयोजनों में से एक टाटा ओपन महाराष्ट्र अपने आयोजन के 25वें साल में प्रवेश कर चुका है और हमें आशा है कि एक बार फिर कोर्ट पर दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा और लोगों को शानदार टेनिस देखने का मौका मिलेगा।”


सुतार ने आगे कहा, “इस साल 10 जोड़ियों को सीधे मुख्य ड्रॉ में जगह मिली है जबकि चार जोड़ियां ऑन-साइट साइन इन के तौर पर आएंगी और दो को वाइल्ड कार्ड मिलेगा।”

महान टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस, रोहन बोपन्ना, पूरब राजा, रामकुमार रामनाथन और जीवन नेदेचेजिवान के रूप में कई भारतीय स्टार भी इस साल इस टूर्नामेंट की शोभा बढ़ाते नजर आएंगे। ये सभी मुख्य ड्रॉ में खेलते नजर आएंगे।

एमएसएलटीए के सचिव सुंदर अय्यर ने कहा, “टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण में इस साल काफी प्रतिस्पर्धी माहौल है। हम दुनिया के कई नामचीन खिलाड़ियों की मौजूदगी के साथ एक बार फिर हाई क्वालिटी एक्शन की उम्मीद कर रहे हैं।”

10 जोड़ियों की सूची में अल सल्वाडोर के मार्सेलो अरेवालो भी शामिल हैं, जो इस टूर्नामेंट में ब्रिटेन के जॉनी ओ मारा के साथ खेलते नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट का आयोजन महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से महाराष्ट्र स्टेट लॉन टेनिस एसोसिएशन (एमएसएलटीए) द्वारा किया जा रहा है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)