टाटा स्टील की अनुषांगिक कंपनी का चीन की एचबीआईएस से समझौता

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 28 जनवरी (आईएएनएस)| टाटा स्टील ने सोमवार को कहा कि उसकी अनुषांगिक कंपनी टी.एस. ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड(टीएसजीएच) ने अपने दक्षिण-पूर्वी एशियाई(एसईए) कारोबार में ज्यादातर हिस्सेदारी बेचने के लिए चीन की एचबीआईएस समूह के साथ एक निर्णायक समझौता किया है।

 कंपनी ने एक बयान में कहा, “टीएसजीएच ने नेटस्टील होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड(एनएसएच) और टाटा स्टील(थाइलैंड) पब्लिक कंपनी लिमिटेड( टीएसटीएच) में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए एचबीआईएस ग्रुप कंपनी लिमिटिड के साथ निर्णायक समझौता किया है।”


बीजिंग में हुए समझौते के अनुसार, एचबीआईएस के नियंत्रण वाली कंपनी को 70 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री और टीएसजीएच को 30 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री की जाएगी।

टाटा स्टील और एचबीआईएस समूह एसईए कारोबार को लेकर बातचीत करता रहा है।

टाटा स्टील के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक टी.वी. नरेंद्रन ने कहा, “दोनों कंपनियों के बीच सोमवार को हुआ यह निर्णायक समझौता हमारे रणनीतिक संबंध के लिए महत्वपूर्ण पड़ाव है। इससे दक्षिण पूर्वी व्यापार में अवसर बढ़ेंगे, संसाधनों की पहुंच बढ़ेगी और एचबीआईएस के साथ प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता और क्षेत्रीय समझ बढ़ेगी।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)