Amazon Quiz Answers 20 August: आज अमेजन क्विज में ले हिस्सा और जीते ₹50000

  • Follow Newsd Hindi On  
Answer these 5 easy questions in Amazon quiz and win rs 15,000

Amazon Quiz Answers 20 August: देश की दूसरी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) अपनी ऐप पर डेली Amazon quiz का आयोजन करता है, जहां आप पांच सवालों का सही जवाब देकर आकर्षक गिफ्ट जीत सकते हैं। इस  क्विज को सिर्फ ऐप पर ही खेला जा सकता है।

आप इस क्विज को रोज सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खेल सकते हैं। सभी सवालों का सही जवाब देने के बाद विजेता की घोषणा लकी ड्रॉ के जरिए महीने की अंतिम तारीख को की जाती हैं। इस क्विज़ में हिस्सा लेने के लिए आप रोजाना सुबह 8AM से 12PM तक अपने जवाब दे सकते हैं।


Today’s Amazon Quiz Information

Today’s Amazon Quiz Prize:

Amazon Quiz Date: 20  August

Amazon Quiz Time: 8am–12pm


Amazon Quiz 20 August 2020 Answers – Win ₹50000

Question 1:- August 3 was recently celebrated in India as what day?

Answer 1:- World Sanskrit Day

Question 2:- On August 1, 2020, which freedom fighter’s 100th death anniversary was observed in India?

Answer 2:- Bal Gangadhar Tilak

Question 3:- Beirut is the capital and largest city of which country?

Answer 3:- Lebanon

Question 4:- Mahatma Gandhi Setu bridge over river Ganga connects the north and south of which Indian state?

Question 5:- In August 2020 Doordarshan added to its regional bouquet, a dedicated satellite channel for which Indian state?

Answer 5:- Assam

Quiz कैसे खेलें?

1: यह क्विज अमेजन ऐप (Amazon App) के लिए ही है – इसलिए Google Play Store से अमेजन ऐप डाउनलोड इनस्टॉल करना होगा।

2: ऐप (App) खोलें और अपने अमेज़न अकाउंट को ऐप में लॉगिन करें।

3: ऐप होम स्क्रीन (Home Screen) को नीचे स्क्रॉल करें और आपको “अमेज़ॅन क्विज़” का बैनर दिखाई देगा।

4: क्विज़ बैनर (Quiz Banner) पर टैप या क्लिक करें और “स्टार्ट” बटन पर क्लिक करने के बाद क्विज़ शुरू हो जाएगा।

5: इस क्विज़ में हर दिन 5 प्रश्न पूछे जायेंगे।

6: जिसका सही जवाब देकर आप आकर्षक इनाम जीत सकेंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)