Amazon quiz answers, 11 November: आज अमेजन क्विज में ले हिस्सा और जीते ₹25,000

  • Follow Newsd Hindi On  
Answer these 5 easy questions in Amazon quiz and win rs 15,000

Amazon Quiz Answers, 11 November: देश की दूसरी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) अपनी ऐप पर डेली Amazon quiz का आयोजन करता है, जहां आप पांच सवालों का सही जवाब देकर आकर्षक गिफ्ट जीत सकते हैं। इस  क्विज को सिर्फ ऐप पर ही खेला जा सकता है।

आप इस क्विज को रोज सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खेल सकते हैं। सभी सवालों का सही जवाब देने के बाद विजेता की घोषणा लकी ड्रॉ के जरिए महीने की अंतिम तारीख को की जाती हैं। इस क्विज़ में हिस्सा लेने के लिए आप रोजाना सुबह 8AM से 12PM तक अपने जवाब दे सकते हैं।


Today Amazon Quiz Details:
Today’s Amazon quiz Prize – ₹25,000
Amazon quiz time – 8 AM to 12 PM
Quiz date – 11 November 20 2020

Question 1. Who became the first batsman to cross 500 runs in the 2020 IPL?
Answer:- KL Rahul

Question 2. Which technology giant helped set up the NITI Aayog Frontier Technologies Cloud Innovation Center?
Answer:- Amazon


Question 3. Which of these upcoming movies is a remake of the Telugu film
Answer:- Durgavati

Question 4. This is a fishing cat. It is the state animal of which Indian state?
Answer:- West Bengal

Question 5. What is the chef’s hat called?
Answer:- Toque

Quiz कैसे खेलें?

1: यह क्विज अमेजन ऐप (Amazon App) के लिए ही है – इसलिए Google Play Store से अमेजन ऐप डाउनलोड इनस्टॉल करना होगा।

2: ऐप (App) खोलें और अपने अमेज़न अकाउंट को ऐप में लॉगिन करें।

3: ऐप होम स्क्रीन (Home Screen) को नीचे स्क्रॉल करें और आपको “अमेज़ॅन क्विज़” का बैनर दिखाई देगा।

4: क्विज़ बैनर (Quiz Banner) पर टैप या क्लिक करें और “स्टार्ट” बटन पर क्लिक करने के बाद क्विज़ शुरू हो जाएगा।

5: इस क्विज़ में हर दिन 5 प्रश्न पूछे जायेंगे।

6: जिसका सही जवाब देकर आप आकर्षक इनाम जीत सकेंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)