बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

Follow न्यूज्ड On  

दिनांक 9 मार्च 2024 को राजकीय तिब्बी कॉलेज, पटना: हेरिटेज टाइम्स ने अपने बैनर तले एक सेमिनार आयोजित किया, जिसमें वक्ताओं ने उन लोगों को याद किया जिन्होंने आधुनिक बिहार को स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस मौके पर एक छः मिनट की फ़िल्म “मेकिंग ऑफ़ बिहार” भी दिखाई गई, जिसमें बिहार के इतिहास पर रौशनी डाली गई।

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. शकील अहमद ने हेरिटेज टाइम्स के काम की सराहना की और फाउंडर उमर अशरफ़ की तारीफ़ करते हुए कहा कि, उमर और उनकी टीम बहुत नेक काम कर रही। उन्होंने आगे कहा के बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य। इस मौक़े पर हेरिटेज टाइम्स के इंज़माम और इरफ़ान भी मौजूद रहे।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार एक ऐसी धरती है जहां बड़े बड़े लोग पैदा हुए, जिनमें अशोका, शेर शाह सूरी, गुरु गोविंद सिंह जैसे नाम शामिल हैं। इसके इलावा उन्होंने नालंदा यूनिवर्सिटी के उरूज और ज़वाल के मिथक पर भी रौशनी डाली के बख़्तियार ख़िलजी ने उस जगह को ख़त्म नहीं किया।

वहीं इतिहासकार डॉ. अनंताशुतोष द्विवेदी ने बिहार प्राचीन इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया के बिहार में क़रीब दो हज़ार से अधिक हेरिटेज गाँव हैं, जिसका इतिहास हज़ारों साल पुराना है। अजंता एलोरा और एलिफ़ैंटा गुफ़ा के बारे में बोलते हुए उन्होंने बताया के ये गुफ़ाएँ जहानाबाद के बराबर की और नागार्जुन गुफ़ा से प्रेरित होकर बनीं हैं।

हेरिटेज टाइम्स के संस्थापक मुहम्मद उमर अशरफ़ ने आधुनिक बिहार के स्थापना के ऊपर बात करते हुए बताया कि बिहार को स्थापित करने में डा. सच्चिदानंद सिन्हा के इलावा अनेक लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इनमें अली इमाम, मज़हर उल हक़, नवाब सरफ़राज़ ख़ान, गणेश दत्त, मुहम्मद फ़ख़रुद्दीन, महेश नारायण, नंद किशोर लाल, तेज नारायण जैसे लोग शामिल हैं।

इस सेमीनार की अध्यक्षता तिब्बी कॉलेज के प्रिंसिपल हकीम तनवीर आलम ने किया, वहीं इसका संचालन मुहम्मद ज़करिया और मुहम्मद ज़ीशान उल इस्लाम फ़ारूक़ी ने किया।

इस मौक़े पर मौजूद इंतख़ाब आलम, नक़ीब एकता, मशकूर अहमद, राजीव कुमार, मुहम्मद सौबान, उमेश कुमार राय, मुहम्मद साहिल, यूसुफ़ जमील, ज़ाबिर अंसारी, खुर्रम मलिक सहित सैंकड़ों लोग शामिल हुए।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022