साउथ में BJP के साथ आयी AIADMK, गठबंधन पर आज हो सकता है ऐलान

  • Follow Newsd Hindi On  
साउथ में BJP के साथ आयी AIADMK, गठबंधन पर आज हो सकता है ऐलान

महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ गठबंधन के ऐलान के एक दिन बाद मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले हैं। गठबंधन में पीएमके और डीएमडीके जैसे दलों के भी शामिल होने की संभावना है।

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी अपने कुनबे को मजबूत करना चाह रही है। बीजेपी के साथ सहयोगी पार्टियों को लेकर एनडीए को मजबूत करने में अमित शाह पूरी तरह से जुटे हुए हैं। बीते दिन ही महाराष्ट्र में शिवसेना क साथ दुबारा गठबंधन कर के आज पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कझगम (AIADMK) के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले हैं।


मंगलवार को बीजेपी और AIADMK गठबंधन का ऐलान हो सकता है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इस सिलसिले में पहले ही चेन्नई पहुंच गए हैं। अमित शाह मंगलवार शाम तक चेन्नई पहुंच सकते हैं।

तमिलनाडु में बीजेपी, AIADMK, पीएमके और डीएमडीके के साथ कई अन्य दल मिलकर चुनावी मैदान में उतरेंगे। बीजेपी और AIADMK समेत बाकी दलों के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूला भी करीब-करीब तय हो चुका है। बीजेपी और AIADMK दोनों पार्टियां अपने हिस्से में से सहयोगी छोटी पार्टियों को भी सीटें देने को तैयार हैं।

माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के साथ ही तमिलनाडु की 18 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव भी कराए जाएंगे। विधानसभा में बहुमत में बने रहने के लिए एआईएडीएमके को इन 18 में से कम से कम 11 सीटें जीतनी होंगी।


तमिलनाडु में 2019 का सियासी संग्राम काफी दिलचस्प होता दिख रहा है। डीएमके ने जहां कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है तो बीजेपी के सामने AIADMK समेत छोटे दलों को मिलाकर चुनावी मैदान में उतरने की चुनौती है।


लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र महत्वपूर्ण राज्य

शिवसेना 23 और भाजपा 25 लोकसभा सीटों पर लड़ेंगी चुनाव

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)