Tamil Nadu Board Result 2019: तमिलनाडु में 12वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाज़ी

  • Follow Newsd Hindi On  
Punjab board released 12th result check scorecard here

सभी प्रदेशों के बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा हो रही है, वहीँ तमिलनाडु के छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतज़ार था। बोर्ड की परीक्षा में भाग ले चुके छात्रों के लिए खुश-खबरी है। तमिलनाडू डायरेक्टोरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन (TNDGE Board) ने आज 12वीं कक्षा के नतीजे आज घोषित कर दिए हैं।

12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र तमिलनाडु एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। बता दें कि परीक्षा में कुल 91.03 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बोर्ड की इस परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है। परीक्षा में लड़कियों का पास पर्सेंटेज 93.64% रहा है वहीं लड़कों का पास पर्सेंटेज 88.57% रहा है। त्रिरुपुर जिला 95.37 फीसदी के साथ रिजल्ट के मामले में पहले स्थान पर रहा है। वहीं दूसरा स्थान पर इरोड जिले ने 95.23% फीसदी के साथ अपनी जगह बनाई है।


कैसे करें रिजल्ट चेक?

  • जिन छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा में भाग लिया था वे रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दी गयी वेबसाइट पर जाएं।
  • छात्र तमिलनाडू एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.tnresults.nic.in पर जा सकते हैं, या इसके अलावा www.dge1.tn.nic.in या www.dge2.tn.nic.in पर भी जा सकते हैं।
  • इसके बाद अपनी जानकारी भर सबमिट करें।
  • सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट का पेज खुल जायेगा।

आपको बता दें कि तमिलनाडू हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC)2019 परीक्षा में करीब 8.8 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार नतीजे आज सुबह 9.30 बजे जारी कर दिए गए हैं। पिछले साल भी12वीं में लड़कियों ने बाजी मारी थी। पिछले वर्ष भी 12वीं की परीक्षा में 87.7 फीसदी लड़के जबकि 94.1 फीसदी लड़कियां पास हुई थी। इस वर्ष भी लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)