तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित कोरोना से संक्रमित, होम क्वारंटाइन में रखे गए

  • Follow Newsd Hindi On  
तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित कोरोना से संक्रमित, होम क्वारंटाइन में रखे गए

चेन्नई। तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और उन्हें घर पर क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है। यहां कावेरी अस्पताल ने यह जानकारी दी। पुरोहित सुबह जांच के लिए अस्पताल गए थे।

यहां जारी एक बयान में कावेरी अस्पताल ने कहा, “उनमें कोरोना के लक्षण नजर नहीं आए हैं और उनकी हालत स्थिर है। कावेरी अस्पताल, अलवरपेट (चेन्नई) में आज उनकी आगे की जांच की गई।”


इसने कहा, “संक्रमण हल्का होने के कारण, उन्हें घर पर आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है और कावेरी अस्पताल की मेडिकल टीम द्वारा निगरानी की जाएगी।”

इससे पहले, राजभवन के तीन कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद 29 जुलाई को पुरोहित ने सात दिनों के लिए सेल्फ-आइसोलेशन में रहने की घोषणा की थी।  पूर्व में राजभवन में तैनात 84 सुरक्षा जवान कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं। हालांकि पुरोहित इनमें से किसी सरकारी कर्मचारी के संपर्क में नहीं आए थे।

आपको बता दें कि तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या दो लाख 51 हजार से ज्यादा हो गई है। राज्‍य में अब तक चार हजार से ज्यादा लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। हालांकि अब तक एक लाख 90 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं। आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि तमिलनाडु में 56 हजार से ज्यादा सक्रिय केस हैं। बीते 24 घंटे में तमिलनाडु में संक्रमण से 99 लोगों की मौत हुई है।



केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती कराए गए

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)