यहाँ चिकन बिरयानी के नाम पर कौआ बिरयानी बेचते हुए पकड़े गए दो लोग

  • Follow Newsd Hindi On  
यहाँ चिकन बिरयानी के नाम पर कौआ बिरयानी बेचते हुए पकड़े गए दो लोग

अगर आपने ‘रण’ फिल्म देखी हो तो ‘कौआ बिरयानी’ वाला सीन तो जरूर याद होगा। अब इसी सीन से मिलती-जुलती एक कहानी प्रकाश में आई है। दरअसल, तमिलनाडु के रामेश्वरम में चिकन के नाम पर कौए का मांस बेचने की घटना सामने आई है। इस जुर्म में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सड़क किनारे ठेले पर बेचते थे कौए का मांस

रिपोर्ट के मुताबिक, रामेश्वरम में सड़क किनारे पर लगे एक ठेले पर खाद्य विभाग ने छापा मारा। इस दौरान अफसर तब हैरान रह जब ठेले पर बिक रहा चिकन असल में कौए का मांस निकला। पुलिस ने इस आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यहां तक कि उनके पास 150 मरे हुए कौए भी बरामद किए। जानकारी के मुताबिक, कौए के नाम पर चिकन बेचने का खुलासा रामेश्वरम के मंदिर आए श्रद्धालुओं के शक पर हुआ। श्रद्धालु यहां रोज दाना डालते हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों से उन्हें कई कौए मरे हुए मिल रहे थे जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की।


जहरीले चावल देकर कौओं को मारते थे

कौओं का मांस बेच रहे लोगों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया, ‘हम कौओं का शिकार करके छोटे दुकानदारों को बेचते हैं। दुकानदार कौओं के मांस को चिकन लॉलीपॉप और चिकन बिरयानी कहकर बेच रहे थे। अच्छी कमाई भी हो रही थी। वो जहरीले चावल देकर कौओं को मार देते थे।’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)