Tandav विवाद: करणी सेना का ऐलान, कलाकारों की जीभ काटकर लाने वाले को मिलेगा 1 करोड़ का ईनाम

  • Follow Newsd Hindi On  

Tandav विवाद: अभिनेता सैफ अली खान (Actor Saif Ali Khan) की वेब सीरिज़ ‘तांडव’(Tandav) रिलीज़ होते ही विवादों के भंवर में फंस गई थी। फिल्म के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों पर हिंदू देवी-देवाताओं का मज़ाक उड़ाने का आरोप लगा था। हांलाकि निर्देशक अली अब्बास ज़फर(Ali Abbas Zafar) पूरी कास्ट एंड क्रू की तरफ से माफी मांग चुके हैं। साथ ही वेब सीरिज़ से विवादित दृश्यों को भी हटा दिया गया है। लेकिन लोगों को का गुस्सा अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब महाराष्ट्र की करणी सेना ने ‘तांडव’ के कलाकारों और निर्देशक के खिलाफ विवादित ऐलान किया है।

महाराष्ट्र करणी सेना के प्रमुख अजय सेंगर ने ऐलान किया है कि ‘तांडव’ के कलाकारों और निर्देशक की जीभ काटकर लाने वाले शख्स को करणी सेना की तरफ से 1 करोड़ रुपयों का इनाम दिया जाएगा।


अपने बयान में अजय सिंह सेंगर ने कहा है कि ‘तांडव’ वेब सीरीज के कलाकारो और निर्देशक ने हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान किया है। इन अपमान करने वालों की जो जुबान काटकर लाएगा उसे महाराष्ट्र करणी सेना इनाम के तौर पर 1 करोड़ रुपया देगी। साथ ही उन्होने ये भी कहा कि मोहममद पैगम्बर का अपमान करने वाले कमलेश तिवारी का घर मे घुसकर गला काट दिया गया था। इन्हें अपनेधर्म को लेकर इतना अभिमान और गर्व है तो हमें क्यों नहीं।

हालांकि तांडव वेब सीरीज से जुड़े निर्माताओं ने इस मामले में माफी मांग ली है लेकिन अजय सिंह सेंगर को उनकी माफी स्वीकार नहीं है। अजय सिंह सेंगर का कहना है कि तांडव वेब सीरीज से जुड़े निर्माता ने भले ही माफी मांग ली है लेकिन उसे हम स्वीकार नहीं करेंगे।

बता दें कि तांडव वेब सीरीज को लेकर लोगों की ओर से काफी विरोध किया जा रहा है। तांडव सीरीज पर देश में बवाल देखा जा रहा है। इस सीरीज पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने और जातिगत टिप्पणी करने का आरोप लगा है। तांडव वेब सीरीज के खिलाफ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)