टाटा की ये नई कार मचाने वाली है धूम, i20 जैसी कारों को देगी टक्कर

  • Follow Newsd Hindi On  
टाटा की ये नई कार मचाने वाली है धूम, i20 जैसी कारों को देगी टक्कर

अगर आप कार के शौकिन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कार के बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी (Maruti-Suzuki) का कोई जवाब नहीं है लेकिन अब इसे टक्कर देनें आ रही है भारतीय कंपनी टाटा (TATA)।

खबर है कि कंपनी अब टाटा अल्ट्रॉज का ज्यादा पॉवरफुल वर्जन लाने की कोशिश में है। बता दें कि अल्ट्रॉज की टेस्टिंग रोड पर हो चुकी है। इस कार को इसी साल लॉन्च किया गया था। टाटा  ने कुछ समय पहले अपनी JTP पावर्ड Tiago और Tigor कार को बंद कर दिया है।


बता दें कि इस नए वर्जन में कार को 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। इसके जुड़ने के बाद यह अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल कार बन जाएगी। इसके बाद यह कार मारुति बलेनो और ह्यूंदै इलीट आई 20 (i20) को पीछे छोड़ने वाली है।

दर्शक इस कार का तब से इंतजार कर रहे हैं जब से उन्होंने इसे जेनेवा मोटर शो में देखा था। मौजूदा समय में अल्ट्रॉज 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल, 1.5 लीटर और सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के विकल्प में उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन 85bph की पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट करता है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)