माइक्रो एसयूवी एच2एक्स को इलेक्ट्रॉनिक अवतार में पेश कर सकती है टाटा मोटर्स

  • Follow Newsd Hindi On  
माइक्रो एसयूवी एच2एक्स को इलेक्ट्रॉनिक अवतार में पेश कर सकती है टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स ने हाल ही में कुछ ऐसे संकेत दिए हैं जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि माइक्रो एसयूवी एच2एक्स को आईसी इंजन (पेट्रोल/डीज़ल) के अलवा इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में भी उतारा जाएगा। इससे पहले टाटा मोटर्स ने कहा था कि वह माइक्रो एसयूवी एच2एक्स के प्रोडक्शन मॉडल को ऑटो एक्सपो-2020 में पेश करेगी।


टाटा मोटर्स के सीईओ गुएंटर कार्लने कहा “हमने अल्फा और ओमेगा दोनों प्लेटफार्म को भविष्य में इलेक्ट्रिक कारें बनाने के लिए सुरक्षित रखा है। हम टियागो और टिगॉर के हाई-रेंज इलेक्ट्रिक अवतार के अलावा अल्फा प्लेटफार्म पर बनने वाली पहले पहली दो कारों में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का विकल्प शामिल करेंगे।”

टाटा मोटर्स ने हाल ही में अल्ट्रोज़ के इलेक्ट्रिक अवतार से पर्दा उठाया था, जो कि अल्फा प्लेटफार्म पर बनने वाली पहली कार है। अब ऐसी लहबरें सामने आ रही हैं कि अल्फा प्लेटफार्म पर बनने वाली एच2एक्स ईवी दूसरी कार हो सकती है। इसे ऑटो एक्सपो-2020 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। लॉन्च के बाद ये टाटा कारों की रेंज की चौथी कार होगी इससे पहले टाटा ने टियागो ईवी, टिगॉर ईवी और अल्ट्रोज़ ईवी को पेश किया है। टाटा मोटर्स ने टियागो और टिगॉर के इलेक्ट्रिक अवतार को अभी पब्लिक के लिए पेश नहीं किया है। कुछ समय पहले कंपनी ने इन्हें सरकारी कारों के बेड़े में शामिल किया था।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)