शताब्दी में ‘मैं भी चौकीदार’ और चाय पर नया विवाद, रेलवे ने की कार्रवाई

  • Follow Newsd Hindi On  

2019 का लोकसभा चुनाव में चौकीदार एक अहम मुद्दा बन गया है। चुनाव प्रचार चाय से चौकीदार पर जाकर ठहर गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘चौकीदार चोर है” का नारा दिया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलटवार करते हुए ”मैं भी चौकीदार” के नारे को बुलंद किया। अब यही नारा जब चाय के कप पर भी नजर रहा है। रेलवे में चाय के कप पर ”मैं भी चौकीदार” वाले नारे पर विवाद शुरू हो गया है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों को ”मैं भी चौकीदार” वाले कप में चाय दिया गया। एक शख्स ने इसकी शिकायत कर दी। इसके बाद रेलवे ने कप को वापस ले लिया है और ठेकेदार को दंडित किया गया है। आचार संहिता लागू होने के बाद शताब्दी ट्रेन में ‘मैं भी चौकीदार’ लिखे चाय कप की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद रेल मंत्रालय हरकत में आ गया है। इन कपों को तुरंत हटा दिया गया है। आईआरसीटीसी प्रवक्ता ने कहा ”इस कप के लिए हमसे कोई भी पूर्व स्वीकृति नहीं ली गई थी। इस मामले में पर्यवेक्षक/पैंट्री इंचार्ज से स्पष्टीकरण मांगा गया है। सेवा प्रदाता पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सेवा प्रदाता को इस कदाचार के लिए नोटिस भी दिया गया है।”


दो बार  पिलाई गई चाय

यात्री ने यह दावा किया था कि इन कपों में दो बार चाय पिलाई गई थी। कप पर विज्ञापन संकल्प फाउंडेशन नामक एनजीओ द्वारा किया गया था। आपको बता दें की इससे पहले एयर इंडिया और रेलवे के टिकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों को लेकर भी चुनाव आयोग ने दोनों संस्थाओं  से जवाब मांगा था। गौरतलब है कि आचार संहिता लागू होने के बाद इस तरह के समाग्रियों पर रोक लगा दिया जाता है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)