Teacher Recruitment 2021: असम सरकार 29 हजार से ज्यादा शिक्षकों की करेगी भर्ती, जाने कब दिया जाएगा नियुक्ति पत्र

  • Follow Newsd Hindi On  

असम सरकार राज्य में प्राथमिक से लेकर कॉलेज स्तर पर 29 हजार शिक्षकों की भर्ती (Teacher Recruitment )करेगी। सरकार ने बुधवार को यह घोषणा की। शिक्षा मंत्री डॉ हेमंता बिस्वा शर्मा (Education Minister Dr. Hemanta Biswa Sharma) ने कहा, “राज्य में 29,701 शिक्षकों को पांच फरवरी को नियुक्ति पत्र दिए जायेंगे। एक कार्यक्रम के दौरान इतने सारे नियुक्ति पत्र वितरण का यह एक बड़ा कार्यक्रम होगा।”

उन्होंने कहा कि राज्य में दो हजार से अधिक स्कूलों और विश्वविद्यालयों का प्रांतीयकरण किया जा रहा है जिसमें से 16,484 शिक्षक पहले से इन संस्थानों में कार्यरत है और उन्हें पांच फरवरी को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा, “इन स्कूलों में से कई स्कूलों में शिक्षकों के पास न्यूनतम योग्यता नहीं है इसलिए उन्हें शिक्षक पद का नियुक्ति पत्र नहीं दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में 13,217 नए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।”


डॉ शर्मा ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार में राज्य में पिछले पांच सालों के दौरान 36 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती की गई है। उन्होंने कहा, “कई लोगों के रिटायरमेंट और नियुक्तियों के बाद ज्वाइन नहीं कर पाने के कारण नियमित रिक्तियां निकाली जाती है, जो हमारे कुल शिक्षकों का लगभग 10 प्रतिशत है। हम इन पदों पर भी भर्ती करने की प्रक्रिया में हैं।”

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)