Teacher Recruitment: यूपी में 69 हजार भर्ती में कुल 5764 पदों पर होगी भर्ती

  • Follow Newsd Hindi On  
BLW Recruitment 2021: बनारस लोकोमोटिव वर्क्स में ट्रेनी के 374 पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

Teacher Recruitment: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 69 हजार शिक्षक भर्ती में तीसरे चक्र में होने वाली भर्ती के लिए कुल रिक्त पद 4631 हैं। वहीं 1133 पदों को एससी अभ्यर्थियों(Sc candidates)  से भरा जाएगा। इस भर्ती में अभी तक 62398 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं। सबसे ज्यादा 196 पद बदायूं व 184 पद हरदोई में रिक्त हैं।

इसके लिए मेरिट लिस्ट से रिक्त पदों के सापेक्ष अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी। इस भर्ती में 1237 नियुक्ति पत्र विसंगतियों के कारण रोके गए हैं। वहीं 1133 पदों पर एसटी अभ्यर्थी न मिल पाने के कारण इन्हें एससी अभ्यर्थियों से भरा जाएगा। लगभग एक दर्जन जिलों में 100 से ज्यादा पद रिक्त रह गए हैं।


इसमें कासगंज में 113, बदायूं -196, जौनपुर में 118, मिर्जापुर में 105, सीतापुर में 146, खीरी 170, रामपुर में 118, सुलतानपुर में 124, बाराबंकी में 133 और गोण्डा में 112 पद रिक्त हैं। जल्द ही मेरिट सूची जारी करते हुए काउंसिलिंग करवाई जाएगी। लम्बे समय से अभ्यर्थी तीसरी सूची जारी करने की मांग कर रहे थे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)