सेमीफाइनल में हारने के बाद भी टीम इंडिया पर होगी धन की वर्षा, ICC ने जारी की इनामी राशि

  • Follow Newsd Hindi On  
वेस्टइंडीज में टीम इंडिया के मैनेजर ने कर दी ये गलत हरकत, BCCI करेगी कार्रवाई

टीम इंडिया संग भारत के लोग वर्ल्ड कप से बाहर होने को लेकर उदास हैं। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारने के बाद टीम की कमियों पर गौर किया जा रहा है, लेकिन वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भी ICC की तरफ से टीम इंडिया पर धन की वर्षा होने वाली है।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस बार वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के लिए 70 करोड़ रुपये की इनामी राशि जारी की है। इन पूरी राशि में से टीम इंडिया को इनाम के तौर पर 7.60 करोड़ रुपये मिलेंगे। टीम इंडिया को यह राशि तीन अलग-अलग आधारों पर मिलेगी।


सेमीफइनल में क्वालीफाई करने के लिए

ICC के नियमों के अनुसार, सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों को इनाम के तौर पर लगभग 5.5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। टीम इंडिया ने न सिर्फ सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई, बल्कि नंबर 1 पर रहते हुए लीग फेज का समापन किया। इस तरह टीम इंडिया को 5.5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: क्या महेंद्र सिंह धोनी लेंगे संन्‍यास! BCCI की ओर से आया ये बयान

लीग मैच जीतने के लिए

प्रत्येक लीग मैच के लिए ICC उस मैच में जीतने वाली टीम को 28 लाख रुपये देगा टीम इंडिया ने सात मैचों में जीत दर्ज की। इस तरह टीम इंडिया को इनाम के तौर पर 1.96 करोड़ (7 मैचों के लिए 28-28 लाख रुपये) मिलेंगे।


रद्द हुए मैच के लिए

मैच रद्द होने की स्थिति में ICC दोनों टीमों को 14-14 लाख रुपये देगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक मैच रद हुआ था, उसके लिए दोनों टीमों को यह राशि मिलेगी।

यह भी पढ़ें: क्या सचमुच बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं धोनी, भाजपा नेता ने किया दावा

कुल मिलाकर टीम इंडिया को 7.60 करोड़ रुपए मिलने वाले हैं। वहीं, फाइनल जीतने वाली टीम को 28 करोड़ और उपविजोता टीम को 14 करोड़ रुपए की राशी इनाम के तौर पर मिलेगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)