दिल्ली: CM अरविंद केजरीवाल को लगातार धमकी भरे मेल भेज रहा था इंजीनियर, राजस्थान से गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  
दिदिल्ली: अरविंद केजरीवाल को लगातार धमकी भरे मेल भेज रहा था इंजीनियर, राजस्थान से गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की साइबर सेल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी शख्स को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 36 वर्षीय मनीष सारस्वत के रूप में हुई है। इंफॉरमेशन टेक्नालाजी से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट मनीष को मानसिक तौर पर बीमार बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस उसके लैपटाप को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है।

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री केजरीवाल को धमकी भरे दो ईमेल आए थे। सीएम ऑफिस से इसकी शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की साइबर सेल मामले की तहकीकात में जुट गई थी। जिस लैपटाप से ईमेल भेजे गए थे उसके आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) एड्रेस की जांच करने पर आरोपी शख्स का सुराग मिला।


इस आईपी एड्रेस को ट्रेस करते हुए पुलिस राजस्थान और फिर अजमेर तक पहुंची जिसके बाद पुलिस की टीम ने मनीष सारस्वत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि उसने गूगल से दिल्ली के मुख्यमंत्री की मेल आइडी प्राप्त की थी। पुलिस ने उसके लैपटाप को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

धमकी के पीछे का मकसद पता करने में जुटी पुलिस

पुलिस की ओर से हालाँकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं है। यह भी पता चला है कि दिल्ली पुलिस इस शख्स से पूछताछ कर रही है, लेकिन इसका खुलासा नहीं हुआ है कि वह आखिर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को धमकियां क्यों दे रहा था? खबर है कि मनीष की डॉक्टरों द्वारा काउंसलिंग करवाई जाएगी। यह पता लगाया जाएगा कि उसने केजरीवाल के अलावा अन्य को भी तो इस प्रकार के मेल नहीं भेजे हैं।

केजरीवाल को पहले भी मिलती रही है धमकी

गौरतलब है कि सीएम अरविंद केजरीवाल को धमकी मिलने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी धमकियाँ मिल चुकी है। यहां तक कि उनकी बेटी को भी एक बार धमकी मिली थी। इस मामले में भी एक युवक की गिरफ्तारी हुई थी।



बिहारियों पर बयान देकर फंसे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, मुजफ्फरपुर कोर्ट में शिकायत दर्ज

दिल्ली में छात्रों को मिलेगी खेल में डिग्री, अरविंद केजरीवाल ने किया स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने का ऐलान

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)