तेदेपा सांसद के परिसरों पर आयकर के छापे

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| आयकर विभाग के अधिकारियों ने रविवार को तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सांसद सी.एम. रमेश के आवास और कार्यालयों पर दो दिनों से चल रही छापेमारी को समाप्त कर दिया। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश स्थित परिसरों पर शुक्रवार को शुरू हुई छापेमारी रविवार दोपहर समाप्त हो गई।

आयकर अधिकारियों ने हैदराबाद में रमेश की कंपनी रितविक प्रोजेक्ट समेत परिसरों पर 50 से ज्यादा घंटों तक तलाशी ली।


इसी के साथ हैदराबाद और आंध्र प्रदेश के कडपा जिले के पोटलादुर्ती स्थित उनके आवास पर छापे मारे गए।

रमेश आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ तेदेपा के राज्यसभा सदस्य हैं और उन्हें मुख्यंमत्री व तेदेपा के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू का करीबी माना जाता है।

रमेश ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आयकर के छापे नरेंद्र मोदी सरकार की प्रतिशोध की भावना के कारण मारे गए।


उन्होंने दावा किया कि आयकर के एक अधिकारी ने उन्हें बताया कि यह छापे इसलिए मारे जा रहें हैं क्योंकि उन्होंने केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ बोला है।

उन्होंने कहा, “एक अधिकारी ने मुझसे कहा कि अपने बॉस को संदेश दे दें कि यह सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ कार्य करने का परिणाम है।”

रमेश ने आयकर अधिकारियों के साथ हुई बातचीत को रिकॉर्ड करने का भी दावा किया।

सांसद ने कहा कि उनके रिश्तेदारों और दोस्तों के घर पर भी छापे मारे गए। उन्होंने उन खबरों को खारिज कर दिया कि अधिकारियों ने उनके आवास और कार्यालय से दस्तावेज जब्त किए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने घर में रखे 3.53 लाख रुपये जब्त कर लिए।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)