तेहरान में दूतावास भारतीयों की जल्द रिहाई पर काम कर रहा : जयशंकर

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 22 जुलाई (आईएएनएस)| विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने सोमवार को कहा कि तेहरान में भारतीय दूतावास, स्टेना इम्पेरो तेल टैंकर पर सवार 18 भारतीय क्रू सदस्यों की रिहाई व स्वदेश वापसी के लिए ईरानी अधिकारियों के साथ ‘लगातार संपर्क’ में है।

  स्टेना इम्पेरो को ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने जब्त किया था।


केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन द्वारा जताई गई चिंता पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्वीट में जयशंकर ने कहा कि विदेश मंत्रालय भारतीय नाविकों की रिहाई के लिए काम कर रहा है।

उन्होंने कहा, “मंत्रालय की टीम पहले से ही स्टेना इम्पेरो के 18 भारतीय क्रू सदस्यों की रिहाई व स्वदेश वापसी के लिए कार्य कर रही है। तेहरान में हमारा दूतावास इसे हल करने के लिए ईरानी अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है। हम आप को आगे के घटनाक्रम की जानकारी देते रहेंगे।”

केरल मुख्यमंत्री कार्यालय ने विदेश मंत्रालय को एक ट्वीट टैग किया था। मुख्यमंत्री ने इसमें तेल टैंकर में चार मलयाली लोगों के होने की बात कही थी।


केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, “मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि ईरान द्वारा जब्त ब्रिटिश टैंकर में क्रू के सदस्यों में चार मलयाली लोग हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केंद्र सरकार से संपर्क किया। उन्होंने विदेश मंत्री एस.जयशंकर को भी संदेश भेजा है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)