तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी, एक की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के फतेहपुर बेरी क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। घायल स्कूटी सवार को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दुर्घटना को लेकर सोमवार को पुलिस ने एक पीसीआर कॉल रिसीव किया, जिसके बाद पीसीआर घटना स्थल पर पहुंची, जहां पुलिस ने देखा कि एक तेज रफ्तार टाटा 709 ने पीछे से स्कूटी को टक्कर मार दी है।


वाहन के चालक छोटे लाल को घटनास्थल से पकड़ लिया गया है। वह दिल्ली के छत्तरपुर पहाड़ी का रहने वाला है।

डीसीपी साउथ अतुल ठाकुर ने कहा, मामले में एक केस दर्ज किया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव को आज सुबह पीड़ित के परिवार को सौप दिया गया। आगे की जांच जारी है।

इससे पहले रविवार को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक तेज रफ्तार लैंड क्रूजर ने ऑटो-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।


–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)