तेज शीत लहर की चपेट में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बुधवार को भीषण शीतलहर जारी है। यहां कई जगहों पर न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 26 से 27 दिसंबर के बीच बारिश होने या बर्फ गिरने की संभावना है। वरना 31 दिसंबर तक शीत लहर तो जारी रहेगी।


40 दिनों की भीषण ठंड वाली अवधि चिल्लाई कलां दोनों केन्द्र शासित प्रदेशों में शुरू हो चुकी है और 31 जनवरी तक जारी रहेगी। इस अवधि में होने वाली बर्फबारी ही पूरे साल दोनों प्रदेशों को पानी उपलब्ध कराती है।

इस बीच श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.0 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है। इसी तरह पहलगाम में भी तापमान माइनस 6.6 डिग्री और गुलमर्ग में माइनस 6.0 डिग्री दर्ज किया गया है।

लद्दाख के लेह शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 16.4 डिग्री, कारगिल में माइनस 17.0 डिग्री और द्रास में माइनस 24.6 डिग्री रहा।


जम्मू शहर में 7.5 डिग्री, कटरा में 7.2 डिग्री, बटोटे में 2.5 डिग्री, बेनिहाल में माइनस 0.4 डिग्री और भद्रवाह में 0.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।

श्रीनगर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 10.2 डिग्री और जम्मू में 21.0 डिग्री था।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)