Tejashwi Yadav Birthday: राजनीति से पहले क्रिकेट में भी किस्मत आजमा चुके हैं तेजस्वी यादव

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar: तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना, कहा- अगर एक महीने के अंदर 19 लाख नौकरी नहीं दी तो होगा आंदोलन

लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव का आज यानी 9 नवंबर के दिन जन्मदिन होता है। साल 1989 में जन्मे तेजस्वी यादव आज 31 साल के हो जाएंगे। अगर तेजस्वी सीएम बनते हैं तो वे पूरे देश में किसी भी राज्य के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बन जाएंगे।

बता दें कि इससे पहले एमओएच फारुक 29 साल की उम्र में पुडुचेरी के मुख्यमंत्री बने थे लेकिन पुडुचेरी एक केंद्र शासित प्रदेश है। उससे भी पहले 1968 में सतीश प्रसाद सिंह 32 साल की उम्र में सीएम बने थे। ऐसे में अगर 31 साल की उम्र में तेजस्वी सीएम बनते हैं तो वो इतिहास रच देंगे।


युवा नेता तेजस्वी का राजनीति से पहले क्रिकेट से भी रिश्ता रहा है। लेकिन क्रिकेट में वो ज्यादा वक्त तक रह नहीं सके। इसके बाद उन्होंने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए पॉलिटिक्स में एंट्री ले ली।

तेजस्वी साल 2008 से लेकर 2012 तक आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स ( अब दिल्ली कैपिटल्स ) टीम का हिस्सा रहे थे। हांलाकि इस दौरान वो हमेशा बेंच पर ही बैठे रहे और उन्हें कभी भी प्लेइंग XI में खेलने का मौका नहीं मिला।

तेजस्वी के क्रिकेट करियर की उम्र बेहद छोटी थी। उन्होंने अपने छोटे से क्रिकेट करियर में 7 घरेलू मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 37 रन अपने नाम किए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो वो महज एक विकेट हासिल करने में कामयाब रहे थे।


तेज्सवी ने अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच झारखंड टीम की तरफ से खेला था। इस मैच में तेजस्वी ने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 19 रन बनाए थे। इस मैच में उन्होंने 5 ओवर भी फेंके थे लेकिन उन्हें एक भी विकेट नहीं मिल सका था।

उन्होंने झारखंड के लिए साल 2010 की विजय हजारे ट्रॉफी में बतौर ऑलराउंडर दो लिस्ट-ए वनडे मैच खेले थे। इसमें पहला मैच ओडिशा के खिलाफ था, जिसमें तेजस्वी ने 9 रन बनाए और उनकी टीम हार गई थी। त्रिपुरा के खिलाफ दूसरा मैच था जिसमे उन्होंने 5 रन बनाए और 1 विकेट हासिल किए। इस मैच में झारखंड टीम को जीत मिली थी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)