Bihar: राजनीतिक सलाहकार संजय यादव के कोरोना संक्रमित होने के बाद तेजस्वी हुए होम क्वारंटीन

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Polls 2020: तेजस्वी यादव ने LJP सांसद के बेटे चौधरी यूसुफ कैसर को RJD से दिया टिकट, इस सीट से होंगे उम्मीदवार

कोरोना महामारी के बीच बिहार में आने वाले कुछ महीनों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले ही आरजेडी के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संजय के कोरोना संक्रमण की जानकारी मिलने के बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक संजय यादव अभी दिल्ली में हैं। तेजस्वी चार दिन पहले तक उनके साथ  में दिखाई दिए थे। कोरोना संक्रमित संजय यादव के संपर्क में आने के बाद तेजस्वी पिता लालू प्रसाद यादव से भी मिले थे। वहां से लौटकर वे पटना में मां राबड़ी देवी और भाई तेज प्रताप यादव सहित परिवार के सदस्यों के संपर्क में भी रहे।


आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पिछले काफी वक्त से रांची के रिम्स में भर्ती है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। इस वजह से आरजेडी की बागडोर अभी तेजस्वी यादव के हाथों में है। तेजस्वी यादव लगातार लोगों के बीच भी जा रहे हैं और बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा भी कर रहे हैं।

लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को रांची में अपने पिता से मुलाकात की। तेज प्रताप यहां रिम्स निदेशक के बंगले में  लगभग डेढ़ बजे अपने पिता से मिलने पहुंचे। उनकी कोरोना वायरस संक्रमण के लिए रैपिड एंटीजेन जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें मिलने की अनुमति दी गई।

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों समेत अन्य मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर भी हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बिहार में अब तक कोरोना वायरस के 1.28 लाख से ज्यादा संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।


इसके साथ ही 650 से ज्यादा लोगों की कोरोना (Corona) के कारण मौत भी हो चुकी है। वहीं,अब तक 1.09 लाख कोरोना मरीज इलाज के बाद संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में कोरोना के बढ़ते नए मामलों की वजह से नीतीश सरकार तमाम विपक्षी दलों के निशाने पर है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)