तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, बोले-‘राहुल गांधी के अलावा कोई और नहीं बनेगा पीएम’

  • Follow Newsd Hindi On  

लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। अब 12 मई को छठें चरण की वोटिंग होगी।  इसी बीच बिहार में विपक्ष के मुख्य चेहरे और राष्ट्रीय जनता दल  के नेता तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को लोकर बड़ा बयान दिया है। जी न्यूज से साक्षात्कार में तेजस्वी ने कहा कि, अबकी बार केंद्र में यूपीए की सरकार बनेगी। यह बात साफ हो गई है कि बीजेपी और एनडीए दोबारा कभी नही आयेगी। तेजस्वी ने कहा कि राहुल गांधी के अलावा मैंने पीएम बनाने के लिए किसी को नही कहा है।

बिहार की राजनीति पर बालते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 23 मई को चुनावी नतीजे आने के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आयेगा। उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान हमारे अभिभावक है लेकिन मुझे पीड़ा है कि उनकी पार्टी सभी जगहों से हार रही है। वहीं, अपने भाई तेजप्रताप यादव के बारे में उन्होंने कहा कि मेरी भाई के साथ ऐसी अंडरस्टैंडिंग है जो बहुत लोग नही जानते है।


पीएम मोदी पर साधा निशाना

तेजस्वी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपीए में किये गये कामों का फीता काटने का काम किया है। 5 सालों में उनका खुद का एक भी प्रोजेक्ट नही है जिसे उन्होंने पूरा किया हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोई काम नहीं किया है, केवल जनता से झूठ बोला। जनता को ठगा और गुमराह किया है।

बीजेपी खुद मान चुकी है हार

तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव में बीजेपी के पसीने छूट रहे हैं। राम माधव ने कहा है कि हमें और सहयोगी ढूंढने पड़ेंगे। अपने बलबूते एनडीए सरकार नहीं बना सकती ये हार को स्वीकार कर रहे हैं। अगर चुनाव में लालू यादव रहते तो अबतक बीजेपी का बोरिया-बिस्तर बंध गया होता. उन्होंने कहा कि NDA चुनाव में पसीना क्यों बहा रहा है. इनकी हालत खराब है. महागठबंधन काफी अच्छा कर रहा है। यूपी, बंगाल, झारखंड और बिहार में बीजेपी का खाता भी नहीं खुलेगा. महागठबंधन सभी सीटों को जीत रहा है। इस चुनाव के बाद एनडीए पूरी तरह से खत्म हो जाएगी और नीतीश कुमार और उनकी पार्टी दोनों गायब हो जाएंगे।

शत्रुघ्न सिन्हा के प्रचार में होंगे शामिल

उन्होंने कहा कि पटना सहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के प्रचार में जायेंगे। पाटलिपुत्र लोकसभा से निशा भारती जीतेंगी। उन्होंने रामकृपाल यादव को लेकर कहा कि पुराने वाले चाचा जी क्या कहते थे बीजेपी नाग है तो नीतीश कुमार सांप नाथ है। इन दोनों के साथ रामकृपाल यादव कौन से नाथ चले गये।


चिराग पासवान पर बोला हमला

तेजस्वी यादव ने कहा कि 2010 में पार्टी की प्रचार किया करता था आज 9 साल में यहां तक पहुंचा हूं। अभी 29-30 साल का हुआ हूं जिम्मेदारी काफी ज्यादा है। 9 साल बाद भी संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष नही बन पाया हूं। वहीं, चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि कई जगह तो लोग एक-दो साल में ही नेता बन जाते हैं।

नीतीश कुमार ने सत्ता में आने पर मारी पलटी

तेजस्वी ने कहा कि सत्ता में आने पर नीतीश कुमार पलटी मार गये और चोर दरवाजे से बीजेपी के साथ चले गये। मुजफ्फरपुर के बालिका गृह और सृजन घोटाले का डर था. सरकार में बीजेपी को नीतीश कुमार ने लाने का काम किया। हम लोगों पर फर्जी मुकदमा किया गया। उन्होंने कहा कि जनता जान रही है कि तेजस्वी एक बहाना था इनको बीजेपी में जाना था।

नीतीश कुमार पर कसा तंज

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 4 साल में 4 बार सरकार बनाते हैं। नीतीश कुमार बीजेपी को बड़का झूठा पार्टी कहते थे। एनडीए को लेकर बयान देते थे और कई बातों को उन्होंने कहा था। सरकार में थे तो उस समय नीतीश कुमार बीजेपी और आरएसएस को लेकर काफी बातें हमें समझाया करते थे और देश को बचाने की बात करते थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले के चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी को देखना नहीं चाहते थे। अपने चेहरे पर वोट मांगते थे। आज स्थिति यह आ गई है कि प्रधानमंत्री के नाम पर वोट मांग रहे हैं. देश के सेना के नाम पर वोट मांग रहे हैं।

शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल

बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। मैंने सरकार में रहते 18 महीने और अपने डिपार्टमेंट में काफी काम किया। मेरे बड़े भाई तेजप्रताप स्वास्थ्य मंत्री थे तो पांच मेडिकल कॉलेजों का काम उन्हीं के समय मे शुरू हुआ। वहीं, लालू यादव के द्वारा 1974 का आंदोलन कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई लड़ने और अब कांग्रेस के साथ रहने के सवाल को तेजस्वी यादव टाल गये।

लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को जारी होंगे, इसके साथ ही देश में अगली सरकार किस पार्टी की बनेगी ये तस्वीर भी साफ हो जाएगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)