तेजस्वी की नीतीश को चुनौती, बोले- चच्चा जी, हिम्मत है तो आइये ‘क,ख,ग’ पर बहस कीजिए

  • Follow Newsd Hindi On  

लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र बिहार में राजनीति का पारा गरम है। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सूबे के सीएम नीतीश कुमार पर पलटवार किया है। इस बार तेजस्वी ने क,ख,ग,घ को लेकर बिहार के सीएम को बहस के लिए आमंत्रित किया है।

गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने पहले राजद नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए यह कहा था कि जिन्हें संविधान का क,ख,ग,घ नहीं मालूम वे भी आरक्षण खत्म होने की बात करते हैं। अब तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।


उन्होंने ट्वीट में कहा -‘आप तो सब चीज का सब क,ख,ग जानते हैं ना! जैसे आपके सान्ध्यि में ही आपके शिष्य ब्रजेश ठाकुर ने दरिंदगी से 34 अनाथ बच्चियों का आपके ही लोगों से जनबलात्कार करवाया। सृजन घोटाले समेत 41 अन्य घोटाले किए। तो ज्ञानी चच्चा जी, हिम्मत है तो आइये ‘क,ख,ग’ पर बहस कीजिए ना?’

आपको बता दें कि बिहार में इससे पहले जेल से लालू यादव एक फेसबुक पोस्ट के जरिए नीतीश को नसीहत देने की कोशिश की थी। इस पोस्ट में लालू ने पार्टी चिह्न के जरिए निशाना साधते हुए लिखा था, ‘लालटेन’ जहां एक तरफ प्रकाश का तो वहीं ‘तीर’ मार-काट का हथियार है। तुम अब ‘कीचड़ वाले फूल’ में तीर घोंपो या छुपाओ। तुम्हारी मर्जी।’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)