बिहार में महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने राघोपुर सीट से अपना नामाकंन दाखिल कर दिया है। नामांकन से पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार को चुनौती दी। उन्होंने कहा कि वैसे तो हम राघोपुर से नामांकन कर रहे हैं लेकिन यदि सीएम चाहे तो नालंदा की किसी सीट से नामांकन करें तो वह भी वहां से नामांकन करेंगे।
तेजस्वी ने कहा वह जो कहते हैं उसे पूरा करके दिखाते हैं। पिछले चुनाव में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को सीएम बनाने का वादा किया था, उसे भी हमने पूरा किया। इस बार सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में दस लाख बेरोजगारों को रोजगार का वादा किया है, हम अपना ये वादा भी पूरा करके दिखाएंगे।
तेजस्वी ने घर से निकलने से पहले उन्होंने अपनी मां और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से आशीर्वाद लिया। इस दौरान लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की तस्वीर हाथों में लिए राबड़ी देवी भावुक हो उठीं। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने लालू से जुड़े सवाल पर कहा कि- आज परिवार, पार्टी और पूरा बिहार लालूजी को याद कर रहा है।
राबड़ी देवी ने अपने बेटे को आर्शीवाद देते हुए कहा कि- जनता ने आशीर्वाद दे दिया है। माता-पिता, भाई-बहन, पार्टी के लोगों का आशीर्वाद है। ये बिहार की जनता का आशीर्वाद है, तेजस्वी ही मुख्यमंत्री बनेंगे। तेजस्वी के साथ बड़े भाई तेज प्रताप समेत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव सहित अन्य पार्टी नेता साथ थे।
नामांकन दाखिल करने से पहले तेजस्वी ने कहा कि आज मैं राघोपुर से नामांकन भरने जा रहा हूं, राघोपुर की जनता ने हमेशा से हम लोगों का साथ दिया। राघोपुर की जनता हमें एक बार फिर जिताएगी। हमारी सरकार बनती है तो पहली कैबिनेट मीटिंग में पहला हस्ताक्षर 10 लाख नौजवानों को स्थायी रोज़गार देने के लिए होगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समान काम समान वेतन की जो मांग नियोजित शिक्षकों लंबे समय कर रही है उनको मैं हमारी सरकार बनते ही पूरा करूंगा। तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अपने भाषणों में 15 साल पहले के शासन की याद दिलाए जाने को लेकर भी उन पर पलटवार किया है।