Bihar Election 2020: प्‍याज की माला लेकर चुनाव प्रचार के लिए निकले तेजस्‍वी, सरकार से पूछा क्यों बढ़ रही है महंगाई

  • Follow Newsd Hindi On  
Tejaswi yadav goes for election campaign with onion garland

Bihar Election 2020: बिहार में पहले चरण के मतदान 28 अक्टूबर को होने जा रहा है। ऐसे में सभी दलों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। महागठबंधन की ओर से मुख्‍यमंत्री पद के दावेदार तेजस्‍वी यादव आज सुबह चुनाव अभियान के लिए तेजस्‍वी अपने घर से निकले तो उनके हाथ में प्‍याज की माला थी।

तेजस्‍वी ने मीडिया को प्याज की माला दिखाते हुए महंगाई के मुद्दे पर बिहार और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। तेजस्‍वी ने कहा कि बिहार में गरीबी और महंगाई जब एक साथ बढ़ रही है, खाने-पीने की चीजों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। ऐसे में ये माला आखिर किसको पहनाएं। ढूंढो…बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने चुप्‍पी क्‍यों साध रखी है।


तेजस्‍वी ने कहा कि छोटे व्‍यावसायी बुरी तरह तबाह हो चुके हैं और गरीबी बढ़ती जा रही है। पेट्रोल-डीजल के साथ खाने-पीने की चीजें भी महंगी हो रही हैं। प्‍याज, टमाटर हर चीज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। पहले प्‍याज 50 रुपए, 60 रुपए होता था तो ये लोग रोना रोते थे। अब तो 80 रुपए पार कर चुका है। आज गरीबों को प्रदेश और देश में कहीं नहीं पूछा जा रहा है।

गरीबों को उभारने की बजाए खत्‍म करने का प्रयास किया जा रहा है। किसान तबाह है, नौजवान बेरोजगार है और बिहार गरीब है। शिक्षा, चिकित्‍सा और रोजी-रोटी-नौकरी के लिए बिहार से लोग पलायन करने पर मजबूर हैं। जहां एक ओर भुखमरी बढ़ी है।

लॉकडाउन में जो मजदूर बाहर से आए उनके पास काम नहीं है। उन्होंने कहा कि खेती-बारी का निजीकरण किया जा रहा है। किसानों को सही मूल्‍य नहीं मिल रहा। अब तो बिचौलिये और प्रभावी होंगे।  जीडीपी लगातार गिर रही है, हम एक आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)