TS Telangana Inter Results 2020: तेलंगाना बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित, इस तरह चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
Tamil Nadu Board releases 10th result see scorecard here

TS Telangana Inter Results 2020: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (टीएस बीआईई) ने 11वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। टीएसबीआईई तेलंगाना बोर्ड ने राज्य सरकार को कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं के परिणाम की रिपोर्ट मंगलवार को ही सौंप दी। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)- tsbie.cgg.gov.in, results.cgg.gov.in, और manabadi.co.in पर विजिट कर अपने रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 62.28% फीसदी छात्र दूसरे वर्ष की परीक्षा में सफल हुए हैं। तेलंगाना स्टेट बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट (12वीं) की बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों में कोमारम भीम पहले और मेदचल दूसरे स्थान पर रहे।


इस तरह चेक करें अपना रिजल्ट

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर क्लिक करें।

होम पेज पर दिए गए अपने कोर्स के लिंक पर क्लिक करें।

जरूरी डिटेल्स डालें और सब्मिट करें।


आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

इस साल तेलंगाना बोर्ड (Telangana Board) इंटरमीडिएट द्वारा आयोजित कराई गई परीक्षा में कुल 9.65 लाख छात्र शामिल हुए थे। इन सभी का रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। रिजल्‍ट चेक करने के लिए डायरेक्‍ट लिंक यहां मौजूद है।

रिजल्ट देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-

tsbie.cgg.gov.in

तेलंगाना स्‍टेट बोर्ड ने भी 10वीं की परीक्षाएं न कराने का फैसला लिया है। राज्‍य के मुख्‍यमंत्री चंद्रशेखर राव ने कहा कि राज्‍य में कोरोना वायरस के प्रसार के कारण परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं हो सकेगा इस कारण 10वीं के छात्र बगैर परीक्षा के ही प्रोमोट कर दिया जाएंगे।

पिछले साल, प्रथम वर्ष का पास प्रतिशत 59.8 फीसदी था, इसमें 53.14% लड़के पास हुए और 62.2% लड़कियां। वहीं 2nd year inter exam का पास प्रतिशत 65 फीसदी रहा था। जबकि सेकेंड ईयर के 58.25% लड़के और 71.5% लड़कियां पास हुईं।

परीक्षा का पर‍िणाम (Exam Result) जारी होने के बाद उम्‍मीदवारों की मार्कशीट (Marksheet) और पास सर्ट‍िफ‍िकेट बाद में जारी क‍िये जाएंगे। इस बात की भी संभावना जताई गई है क‍ि र‍िजल्‍ट जारी होने के बाद यह संभव है क‍ि आध‍िकार‍िक वेबसाइट क्रैश हो जाए।

ऐसे में छात्र (Students) परेशान ना हों और कुछ देर के बाद कोश‍िश करेंगें तो रिजल्ट दिख जाएगा। प‍िछले साल तेलंगाना (Telangana) सप्‍ल‍िमेंट्री परीक्षा का पर‍िणाम (TS Inter supplementary exam result) जुलाई (July) के महीने में जारी क‍िया गया था।

About Telangana State Board of Intermediate Education (TSBIE)

The Telangana Board of Secondary Education and Telangana Board of Intermediate Education were established in the year 2014, after the formation of the state of Telangana from the territories of Andhra Pradesh. The State Board of Telangana or Telangana Board is divided into two sections. The Telangana Board of Secondary Education conducts the SSC exams and the Telangana Board of Intermediate Education conducts the Intermediate exams, i.e. 11th and 11th.

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)