Telegram App: बिना फोन नंबर शेयर किये Telegram पर कर सकते हैं चैट, जानिए तरीका

  • Follow Newsd Hindi On  

Telegram App: टेलिग्राम (Telegram App)  पर साइनअप करने के लिए आपको मोबाइल नंबर की जरूरत होती है। लेकिन टेलिग्राम (Telegram) यूज करने के लिए फोन नंबर की जरूरत नहीं होती है। आप अपने प्रोफाइल की सेटिंग्स में जाकर आप अपने फोन नंबर को छिपा भी सकते हैं। दरअसल, आप दो तरीके से टेलिग्राम पर यूजर्स (Telegram users) को ऐड कर सकते हैं।

पहला तो फोन नंबर के जरिए। दूसरा यूजरनेम के जरिए भी यूजर्स को ऐड किया जा सकता है। अगर आप और आपके कॉन्टैक्ट्स यूजरनेम सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं तो भी टेलिग्राम से जुड़े रह सकते हैं। इसेक लिए बिना फोन नंबर जोड़े भी आपका काम बन जाएगा। इसके लिए आपको बस एक सेटिंग बदलनी होगी।


टेलिग्राम पर फोन नंबर छिपाने के लिए आपको अपने सेटिंग्स में बदलाव करना होगा. सबसे पहले टेलिग्राम ऐप में मेनु आइकॉन पर क्लिक करें. यह आपकी स्क्रीन पर बायीं ओर सबसे उपर होगा।

इसके बाद आपको प्राइवेसी सेटिंग्स में जाना होगा, जहां आपको ‘Phone Number’ का विकल्प मिलेगा।

इस सेटिंग में ‘Who can see my Phone Number’ का विकल्प होगा। इसमें डिफॉल्ट ऑप्शन ‘Everybody’ होगा। अगर आप अपना फोन नंबर अपने कॉन्टैक्ट्स को ही दिखाना चाहते हैं तो आप ‘माई कॉन्टैक्ट्स’ पर क्लिक कर सकते है।


अगर आप किसी भी अपना फोन नंबर नहीं दिखाना चाहते हैं तो आप ‘Nobody’ के ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं।

जब आप एक बार ‘Nobody’ ऑप्शन को चुन लेंगे तो आपको ‘Who can Find me by my Phone Number’ नाम से एक नया सेक्शन दिखेगा। अधिक सिक्योर होने के लिए आप ‘My Contacts’ विकल्प को चुन सकते हैं।

इससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि जो यूजर्स आपके कॉन्टैक्ट में होंगे, वे आपसे टेलिग्राम के जरिए जुड़ सकेंगे। कोई और आपको न तो टेलिग्राम पर देख सकता है और न ह आपके फोन नंबर का इस्तेमाल कर सकता है।

जब आपने एक बार इस काम को पूरा कर लेते हैं तो उसके बाद स्क्रीन की दायीं ओर सबसे उपर टिक मार्क पर टैप कर सकते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)