टेलीग्राम ने अमेरिका में हिंसा के लिए सैकड़ों पब्लिक कॉल ब्लॉक किए

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 19 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका में तनावपूर्ण राजनीतिक स्थिति के बीच, एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम ने हिंसा के लिए सैकड़ों पबिल्क कॉल्स को ब्लॉक कर दिया है, जो ऐसा न करने पर देश में हजारों यूजर्स तक पहुंच सकते थे।

टेलीग्राम के संस्थापक पावेल ड्यूरोव ने कहा कि कंपनी शांतिपूर्ण बहस और विरोध का स्वागत करती है, लेकिन हमारी सेवा की शर्तें स्पष्ट रूप से हिंसा के लिए पबिल्क कॉल्स डिस्ट्रिब्यूट करने से रोकती हैं।


सोमवार की देर रात एक बयान में उन्होंने कहा, दुनिया भर में सिविल मूवमेंट ने मानव अधिकारों के लिए खड़े होने के लिए टेलीग्राम पर भरोसा किया है, ताकि कोई नुकसान न पहुंचे।

पिछले दो हफ्तों से, दुनिया चिंता के साथ अमेरिका की घटनाओं पर नजर रखे हुए हैं।

–आईएएनएस


वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)