टेलीस्कोप केपलर को अंतिम निर्देशों के साथ मिली छुट्टी

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 17 नवंबर (आईएएनएस)| हमारे सौरमंडल से बाहर स्थित हजारों ग्रह खोजने वाले नासा के टेलीस्कोप केपलर को धरती से संपर्क तोड़ने का अंतिम निर्देश मिल गया है। केपलर ने बताया था कि हमारी आकाशगंगा में तारों से ज्यादा ग्रह हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने शुक्रवार की रात एक बयान में कहा, “गुडनाइट निर्देशों से अंतरिक्ष यान की सेवानिवृत्ति का अंतिम निर्धारण होता है जो 30 अक्टूबर को नासा की उस घोषणा से शुरू हुआ था कि कैपलर का ईंधन खत्म हो गया है और वह अब और सर्वेक्षण नहीं कर सकता।”

संयोग से केपलर को आराम करने का निर्देश इसी नाम के जर्मन खगोलविद् जोहानिस केपलर की 388वीं जयंती के मौके पर मिला है। जोहानिस केपलर ने ग्रहों की गति के नियम की खोज की थी। उनका निधन 15 नवंबर, 1630 को हो गया था।


टेलीस्कोप केपलर के कारण ही पता चल सका कि हमारे सौरमंडल से बाहर भी कई दुनिया मौजूद हैं।

नासा ने कहा, “शोध के दौरान हमने पाया कि हमारी आकाशगंगा में तारों से ज्यादा ग्रह हैं।”

अंतरिक्षयान सूर्य से चारों तरफ पृथ्वी से 9.4 करोड़ मील दूर एक सुरक्षित कक्षा में चक्कर काट रहा है।


छह मार्च 2009 को लांच किए गए कैपलर टैलीस्कोप में ‘कटिंग-एज’ तकनीक, तारकीय चमक और उस समय का सबसे बड़ा डिजिटल कैमरा लगाया गया था, ताकिअंतरिक्ष से बाहर का नजारा देखा जा सके।

केपलर का अधिक उन्नत संस्करण ‘ट्रांजिटिंग एक्जोप्लेनेट सर्वे सैटेलाइट’ (टीईएसएस) इस वर्ष अप्रैल में लांच किया गया था।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)