तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने बकरीद की मुबारकबाद दी

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद/विजयवाड़ा, 12 अगस्त (आईएएनएस)| तेलंगाना के राज्यपाल और तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने सोमवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर मुस्लिमों को मुबारकबाद दीं।

उन्होंने बकरीद पर दोनों तेलुगू राज्यों में मुस्लिम भाइयों को शुभकामनाएं दी।


तेलंगाना के राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन ने कहा, “इस्लामिक आस्था में बकरीद (ईद-उल-अजहा) का बहुत महत्व है और इसे बहुत श्रद्धा के साथ मनाया जाता है।”

उन्होंने कहा, “बकरीद बलिदान, ईश्वर के प्रति पूर्ण समर्पण और गरीबों के लिए करुणा का प्रतीक है। यह साझा करने के सिद्धांत पर भी जोर देती है। कामना है कि दान और सद्भावना की यह भावना फले-फूले।”

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने भी मुस्लिम समुदाय को मुबारकबाद दी। राव ने कहा, “यह बलिदान का त्योहार है और सभी को पैगंबर की महान शिक्षाओं का पालन करने और साथी भाइयों के लिए त्याग, करुणा और सहिष्णुता की भावना का पालन करने की याद दिलाता है।”


आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि बकरीद बलिदान, धैर्य और सौहार्द को बढ़ाता है।

जगन मोहन रेड्डी ने ट्वीट किया, “पैगंबर इब्राहिम के बलिदान की याद में बकरीद के मौके पर मुसलमानों को मुबारकबाद।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)