तेलंगाना चुनाव अभियान में मोदी, राहुल स्टार प्रचारक

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 22 नवंबर (आईएएनएस)| तेलंगाना में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस व भाजपा के शीर्ष नेता चुनाव प्रचार करने के लिए तैयार हैं। राज्य की सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पहले ही चुनाव प्रचार शुरू कर चुकी है। नामांकन वापस लेने की तिथि के गुरुवार को समाप्त होने के साथ सभी प्रमुख दावेदार अपने स्टार प्रचारकों के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, कई केंद्रीय मंत्री व दो राष्ट्रीय पार्टियों के शीर्ष नेता प्रचार के लिए तैयार हैं।


सोनिया गांधी यहां 23 नवंबर को मेदचल के बाहरी इलाके में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। कांग्रेस 7 दिसंबर को होने वाले चुनाव से पहले चार पार्टियों के ‘महाकुटमी’ या महागठबंधन की अगुवाई कर रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, अपनी मां सोनिया गांधी के साथ शुक्रवार को होने वाली सभा में मंच साझा करेंगे।

तेलंगाना के गठन के बाद यह सोनिया गांधी का राज्य का पहला दौरा है। इस वजह से पार्टी नेता इस सभा को अलग राज्य बनाने के लिए उनके सम्मान में आयोजित कर रहे हैं।


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी फिर 28 व 29 नवंबर व 3 दिसंबर को राज्य के कई हिस्सों में रैलियों को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 नवंबर व 3 दिसंबर को राज्य में रैलियों को संबोधित करेंगे। राज्य के भाजपा नेताओं का कहना है कि मोदी हैदराबाद सहित चार जिलों में प्रचार में भाग ले सकते है। मोदी पार्टी के लिए मजबूत माने जा रहे निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

तेलंगाना के भाजपा इकाई के अध्यक्ष के.लक्ष्मण ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 25, 27 व 28 नवंबर को सभाओं को संबोधित करेंगे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)