तेलंगाना का पुलवामा हमले के शहीदों के परिजनों को 25 लाख रुपये देने का ऐलान

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 22 फरवरी (आईएएनएस)| तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवानों के परिजनों को शुक्रवार को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया। उन्होंने पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) आतंकवादी संगठन द्वारा किए गए आतंकी हमले की निंदा करने के लिए राज्य विधानसभा में एक प्रस्ताव को पेश करते हुए यह घोषणा की।

सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पारित कर दिया। इस दौरान सदन ने दो मिनट का मौन भी रखा।


बजट सत्र के लिए सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव पेश किया और हमले को ‘अमानवीय’ और ‘बर्बर’ करार दिया।

उन्होंने कहा, “यह राष्ट्र पर हमला था।” और फिर शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

नेता प्रतिपक्ष मल्लू भट्टी विक्रमारका ने कहा कि पीड़ितों के परिवारों के साथ पूरा देश एकजुट है।


मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के विधायक अहमद बालाला और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक राजा सिंह ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया और हमले की निंदा की।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)