तेलंगाना के 3 लोग आस्ट्रेलिया के मूनी बीच पर समुद्र में डूबे

  • Follow Newsd Hindi On  

 हैदराबाद, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| तेलंगाना के तीन लोग आस्ट्रेलिया में परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के दौरान सोमवार को समुद्र में डूब गए और उनकी मौत हो गई।

 मोहम्मद गौसुद्दीन (45) और सैयद राहत (35) के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि मोहम्मद अब्दुल जुनैद (28) के शव की तलाश जारी है।


मृतकों के परिजनों को मंगलवार को यहां मिली रपट के अनुसार, यह घटना न्यू साउथ वेल्स में मूनी बीच पर हुई।

गौसुद्दीन व राहत सिडनी में रहते हैं और अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने मूनी बीच गए थे।

जब उनके तीन किशोर बच्चे डूबने लगे तो गौसुद्दीन अपने भतीजे जुनैद व राहत के साथ उन्हें बचाने के लिए कूद गए। लेकिन, तीनों वयस्क डूब गए।


रक्षकों ने दो लड़कियों व एक लड़के को बचाया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन बच्चों की आयु 15 से 17 साल के बीच है।

गौसुद्दीन व जुनैद नलगोंडा जिले के और राहत हैदराबाद का रहने वाला था।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)