तेलंगाना के दुब्बक में भाजपा और टीआरएस में करीबी मुकाबला

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 10 नवंबर (आईएएनएस)। तेलंगाना के दुब्बक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति(टीआरएस) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प होता जा रहा है।

16वें राउंड की समाप्ति के बाद एम रघुनंदन राव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी टीआरएस के एस. सुजाता से 1,734 मतों से आगे चल रहे हैं।


भाजपा को अबतक यहां 45,994 और टीआरएस को 44,260 मत मिले हैं, जबकि कांग्रेस को कुल 14,832 मत ही अभी तक प्राप्त हुए हैं।

भाजपा ने अधिकतर राउंड में अपनी बढ़त बरकरार रखी थी, जबकि टीआरएस ने अंतिम के कुछ राउंड में भाजपा को कड़ी टक्कर दी है और भाजपा के मार्जिन को घटा दिया है।

अभी सात राउंड की गिनती बची हुई है और ऐसी संभावना है कि दुब्बक में काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।


यहां टीआरएस के रामालिंगा रेड्डी का इस साल अगस्त में खराब स्वास्थ्य की वजह से निधन हो गया था, जिस वजह से यहां उपचुनाव कराने जरूरी हो गए थे। चुनाव मैदान में कुल 23 उम्मीदवार अपनी किस्मत को आजमा रहे हैं।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)