तेलंगाना के मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने बाठुकम्मा त्योहार की बधाई दी

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और राज्यपाल तमिलिसाई साउंडराराजन ने राज्य के लोगों को ‘बाठुकम्मा’ त्योहार की शुभकामनाएं दीं।

राव ने कोरोनोवायरस दिशानिदेर्शो का पालन करते हुए लोगों को भक्ति के साथ तेलंगाना गौरव और संस्कृति के प्रतीक ‘बाठुकम्मा’ त्योहार को मनाने का आग्रह किया।


मुख्यमंत्री ने देवी गौरी से हर घर में उच्च पैदावार, शांति और समृद्धि के साथ कृषि क्षेत्र को आशीर्वाद देने की प्रार्थना की।

राज्य के राज्यपाल ने भी ‘बाठुकम्मा’ की हार्दिक बधाईयां दीं।

उन्होंने कहा, “मैं ‘बाठुकम्मा’ उत्सव के शुभ अवसर पर तेलंगाना की सभी महिलाओं को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।”


‘बाठुकम्मा’ राज्य में महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला एक क्षेत्रीय पर्व है, जिसमें फूलों से सात लेयर से गोपुरम मंदिर की आकृति बनाई जाती है और उसके बाद महिलाएं इसके चारो ओर घूम-घूम कर गाना गाती हैं और नृत्य करती हैं।

राज्य सरकार ने ‘बाठुकम्मा’ पर्व के शुभ अवसर पर महिलाओं के लिए एक करोड़ साड़ियों का वितरण किया है।

–आईएएनएस

एवाईवी/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)