तेलंगाना: कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5 हजार से कम हुई

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 6 जनवरी (आईएएनएस)। तेलंगाना में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या बुधवार को 5 हजार से कम हो गई है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर अच्छी है। पिछले 24 घंटों में 472 लोगों के ठीक होने के बाद इससे उबरने वाले लोगों की कुल संख्या 2,81,872 हो गई है।

देश की औसत रिकवरी दर 96.3 प्रतिशत के मुकाबले राज्य में रिकवरी दर 97.73 प्रतिशत हो गई। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 4,982 है, जिसमें से 2,748 लोग घर पर या इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन में हैं।


सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के निदेशक के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान 417 नए मामले दर्ज हुए हैं, जिसके बाद यहां मामलों की कुल संख्या 2,88,410 हो गई है। इस दौरान 2 लोगों की मौत भी हुई है। इस बीमारी के कारण राज्य में अब तक 1,556 लोग मर चुके हैं। राष्ट्रीय औसत मृत्यु दर 1.4 फीसदी के मुकाबले राज्य में मृत्यु दर 0.53 प्रतिशत है। अधिकारियों के मुताबिक इनमें से 55.04 रोगियों को अन्य बीमारियां भी थीं।

लगातार पांचवें दिन ग्रेटर हैदराबाद में 100 से कम कोविड मामले दर्ज किए गए। राज्य की राजधानी में पिछले 24 घंटों में 82 नए मामले, रंगारेड्डी जिले में 34 मामले, मेडचल मलकजगिरी में 32, करीमनगर में 24, संगारेड्डी में 19, वारंगल अर्बन में 13 मामले आए हैं।

इसी अवधि में राज्य में 43,318 कोविड परीक्षण किए गए।


–आईएएनएस

एसडीजे/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)