तेलंगाना में कोरोना के 163 नए मामले, 1 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 21 फरवरी (आईएएनएस)। तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 163 नए मामले सामने आए और एक मौत हुई है, जिससे कुल मामलों और मौतों की संख्या बढ़कर क्रमश: 2,97,508 और 1,624 हो गई है।

राष्ट्रीय औसत 1.4 प्रतिशत के मुकाबले राज्य में मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत रही।


लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक के अनुसार, जबकि 44.96 प्रतिशत मौतें कोरोना की वजह से हुईं, 55.04 प्रतिशत कोमॉरबिडिटिज थीं।

ग्रेटर हैदराबाद में अधिकतम 29 मामले देखे गए, उसके बाद रंगारेड्डी (12), मेडचल मल्कजगिरी (11) और करीमनगर (10) हैं। दो जिलों में कोई मामला सामने नहीं आया जबकि शेष 27 जिलों में दैनिक कोरोना मामले एकल अंकों में थी।

इस अवधि में वायरस से कुल 146 लोग ठीक हुए, जिससे ठीक हुए कुल लोगों की संख्या 2,94,243 हो गई।


राज्य की कोविड रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत 97.2 प्रतिशत के मुकाबले 98.87 प्रतिशत पर बनी हुई है।

सक्रिय मामलों की संख्या मामूली रूप से बढ़कर 1,731 हो गई।

पिछले 24 घंटों के दौरान 23,607 नमूनों का परीक्षण किया गया।

इसके साथ राज्य में किए गए परीक्षण किए गए कुल नमूनों की संख्या 84,56,940 हो गई।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)