तेलंगाना में कोरोना के 894 नए मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 20 नवंबर (आईएएनएस)। तेलंगाना में 894 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में शुक्रवार को कुल मामलों की संख्या 2,61,729 लाख हो गई।

सरकार के दैनिक बुलेटिन के अनुसार, तेलंगाना में सक्रिय मामले अब 12,515 हैं।


पिछले 24 घंटों में 1,057 मरीज ठीक हुए, जिसके बाद रिकवर हुए मरीजों की कुल संख्या 2,47,790 हो गई। राज्य की रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत रिकवरी दर 93.6 प्रतिशत से बेहतर होकर 94.67 प्रतिशत हो गई है।

वहीं 4 और मौतों के बाद मरने वालों की कुल संख्या 1,423 हो गई। देश की औसत मृत्युदर 1.5 प्रतिशत के मुकाबले राज्य में मृत्युदर 0.54 प्रतिशत है। इसमें भी 55.04 फीसदी रोगी अन्य बीमारियों के भी शिकार थे।

–आईएएनएस


एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)