Telangana: कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 10 हजार से कम

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus In Delhi: 161 कोरोना मामले, संक्रमण दर 9 महीने के न्यूनतम स्तर पर

तेलंगाना में कोरोनावायरस के मरीजों की रिकवरी में निरंतर सुधार देखने को मिल रहा है, ऐसे में यहां सक्रिय मामलों की संख्या में भी गिरावट देखने को मिल रही है।

गुरुवार को यहां सक्रिय मामलों की संख्या 8,999 दर्ज की गई, जिनमें से 6,922 मरीज या तो घरों में रह रहे हैं या आइसोलेशन सेंटर में हैं।


स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि बीते 24 घंटों में वायरस से 873 मरीजों के उबरने के साथ ही रिकवरी रेट 96.14 फीसदी तक आ गई है। यह राष्ट्रीय औसत 94.1 फीसदी के मुकाबले बेहतर है।

यहां अब तक 2,61,028 मरीज वायरस से उबर चुके हैं।

बीते 24 घंटों में दर्ज किए गए 609 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,71,492 तक पहुंच गई है। इस दौरान तीन और लोग मारे गए हैं, जिसके साथ मरने वालों की संख्या कुल 1,465 हो गई है।


–आईएएनएस

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)