तेलंगाना में कोरोना से और 14 मौतें, 2 दिन में संख्या 24 हुई

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 8 जून (आईएएनएस)। तेलंगाना में कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला जारी है। रविवार को और 14 संक्रमित लोगों ने दम तोड़ दिया। दो दिनों के अंदर वायरस से 24 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 137 हो गई।

राज्य में मार्च के बाद पहली बार एक दिन में दस से ज्यादा लोगों की करोनो से मौत हुई है। इससे एक दिन पहले, शनिवार को 10 मौतें हुई थीं।


स्वास्थ्य विभाग ने अभी यह ब्योरा नहीं दिया है कि जिन 14 लोगों की मौत हुई है, उनकी उम्र कितनी-कितनी थी, उनमें कितने पुरुष थे और कितनी महिलाएं थीं या वे किन-किन जिलों के थे।

जिन 14 लोगों की मौत हुई है, उनमें से एक, एक तेलुगू टेलीविजन चैनल के पत्रकार थे। उनका निधन रविवार को यहां के गांधी अस्पताल में हुआ।

राज्य में रविवार को कोरोना संक्रमण के 154 नए मामले सामने आए, जिससे कुल संख्या 3,650 तक जा पहुंची।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)