तेलंगाना में कोविड-19 से रिकवरी रेट 82 फीसदी से ऊपर

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। तेलंगाना में कोविड-19 से रिकवरी रेट 82 फीसदी से ऊपर चली गई है। राज्य में 2000 से अधिक लोग इस बीमारी से रोजाना उबर रहे हैं। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

पिछले 24 घंटों में 2,143 लोग इस बीमार से ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब तक 1,44,073 लोग कोविड-19 से उबर चुके हैं।


अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 2,166 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,74,774 हो गई है।

तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में 10 और लोगों की मौत इस वायरस से हुई जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,052 हो गई है।

राज्य में मृत्यु दर 0.60 फीसदी है। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ये आंकड़ा 1.60 फीसदी है।


राज्य में एक्टिव मामले 29,649 हैं जिनमें से 22,620 होम आइसोलेशन में हैं।

–आईएएनएस

एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)