तेलंगाना में कोविड के मामले अब 2.44 लाख, रिकवरी रेट 92 फीसदी

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 4 नवंबर (आईएएनएस)। तेलंगाना में कोविड-19 के मामले बढ़कर 2.44 लाख हो गई है, वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान और 1,637 नए संक्रमण दर्ज किए गए हैं। राज्य में रिकवरी दर 92 प्रतिशत से अधिक है। यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को दी।

वहीं संक्रमण से और छह और लोगों की मौत के कारण कुल मौतें 1,357 हो गई हैं।


पिछले 24 घंटों के दौरान 1,273 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 2,24,686 हो गई है। राज्य में रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत 92.1 प्रतिशत के मुकाबले 92.03 प्रतिशत है।

राज्य में अब 18,100 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 15,335 होम आइसोलेशन या संस्थागत आइसोलेशन में हैं।

ग्रेटर हैदराबाद में सबसे अधिक नए मामले (292) दर्ज किए गए। अन्य जिलों में भी मामले बढ़े हैं।


दूसरे स्थान पर रंगारेड्डी जिला है, जहां संक्रमण के 136 मामले सामने आए हैं। इसके बाद मेडचल मलकाजगिरि (129), भद्राद्रि कोथागुडेम (118), नलगोंडा (101), करीमनगर (90), खम्मम (74) और वारंगल अर्बन (56) शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक मीडिया बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 45,526 नमूनों का परीक्षण किया गया और उनमें से 42,380 का परीक्षण सरकार द्वारा संचालित प्रयोगशालाओं में किया गया।

अब तक दर्ज किए गए कुल 2,44,143 सकारात्मक मामलों में से 70 प्रतिशत (1,70,900) बिना लक्षण वाले और 30 प्रतिशत (73,243) लक्षण वाले थे।

–आईएएनएस

एमएनएस/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)