तेलंगाना में कोविड मामले बढ़कर हुए 2.72 लाख से ज्यादा

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। तेलंगाना में कोविड-19 के 622 नए मामलों के साथ संक्रमण के कुल मामले 2.72 लाख से अधिक हो गए।

नए मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा, वहीं अधिकारियों ने दैनिक टेस्ट को 57,000 से और अधिक बढ़ा दिया है।


नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के आंकड़े 2,73,341 तक पहुंच गए हैं, जबकि और दो लोगों की मौत के साथ मरने वाले लोगों की संख्या 1,472 हो गई है।

राष्ट्रीय औसत 1.5 प्रतिशत के मुकाबले राज्य में मृत्युदर 0.53 प्रतिशत है।

पब्लिक हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के निदेशक के अनुसार, कोरोना के कारण 44.96 प्रतिशत मृत्यु हुई है, जबकि शेष 55.04 प्रतिशत मौतें कॉमरेडिटीज (एक से अधिक बीमारी से ग्रसित) से हुई हैं।


नए मामलों के मुकाबले रिकवरी संख्या अधिक रही। पिछले 24 घंटों में 993 रिकवरी दर्ज की गई, जिनके साथ ठीक हुए लोगों की संख्या 2,63,744 हो गई।

राज्य में रिकवरी दर बढ़कर 96.48 प्रतिशत हो गई, जो कि राष्ट्रीय औसत 94.3 प्रतिशत से अधिक है।

ग्रेटर में 104 नए मामले दर्ज किए। रंगारेड्डी में 55, उसके बाद मेडचल मलकजगिरि (55), वारंगल अर्बन (33), नलगोंडा (29) और भद्राद्री कोठागुडेम (29) का स्थान है।

अधिकारियों ने दैनिक परीक्षणों की संख्या बढ़ाकर 57,308 कर दी है।

अधिकारियों ने कहा कि 54,436 नमूनों का परीक्षण सरकार द्वारा संचालित लैब में और 28,723 परीक्षण निजी लैब में किया गया।

–आईएएनएस

एमएनएस/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)