तेलंगाना में लॉकडाउन 7 जून तक बढ़ा

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 31 मई (आईएएनएस)। तेलंगाना सरकार ने रविवार को कंटेनमेंट जोनों के बाहर के इलाकों में लॉकडाउन को 7 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया।

हालांकि कंटेनमेंट जोनों में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाया गया है।


सरकार ने इस आशय का आदेश मुख्यमंत्री कल्बकुंतल चंद्रशेखर राव की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक होने के बाद जारी किया।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव सोमेश कुमार, पुलिस महानिदेशक महेंद्र रेड्डी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन पर जारी नए दिशा-निर्देशों पर विचार-विमर्श किया।

बैठक के दौरान केंद्र द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को कंटेनमेंट जोनों को छोड़कर बाकी सभी इलाकों में लागू करने का फैसला लिया गया।


रात का कर्फ्यू अब 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक राज्य से दूसरे राज्य जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)