तेलंगाना नेता नागेश्वर राव ने तेदेपा छोड़ी

  • Follow Newsd Hindi On  

 हैदराबाद, 19 मार्च (आईएएनएस)| तेलंगाना में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) को एक बड़ा झटका देते हुए वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद नामा नागेश्वर राव ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

 तेदेपा पोलित ब्यूरो के सदस्य नागेश्वर राव कुछ समय से पार्टी के नेतृत्व से नाराज चल रहे थे।


हालिया विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेसनीत पीपुल्स गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में खम्मम विधासभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे।

उद्योगपति राव 2009 में खम्मम लोकसभा सीट से चुने गए थे। वह तब देश के सबसे अमीर सांसदों में से एक थे, जिन्होंने अपनी आय 338 करोड़ रुपये घोषित की थी। दिसंबर 2018 में उनकी कुल संपत्ति 113 करोड़ रुपये थी।

संभवत: यह महसूस करते हुए कि तेलंगाना में तेदेपा का कोई भविष्य नहीं है, उन्होंने पार्टी छोड़ने का निर्णय किया।


उन्होंने कुछ दिन पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात की थी।

वह टीआरएस में शामिल हो सकते हैं और अगले महीने खम्मम से पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)