तेलंगाना : टॉलीवुड कलाकार बाढ़ राहत कोष के लिए आए आगे

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री यानी टॉलीवुड के शीर्ष कलाकार हैदराबाद और तेलंगाना के अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यो के लिए आगे आए हैं।

इंडस्ट्री के शीर्ष कलाकारों ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान देने की घोषणा की है।


सुरपस्टार और पूर्व केंद्रीय मंत्री के. चिरंजीवी ने सीएम राहत कोष के लिए 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।

चिरंजीवी ने ट्वीट कर कहा, “हैदराबाद में हुई मूसलाधार बारिश से भारी हानि हुई। कई लोगों की मौत हो गई और हजारों लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मैं अदब के साथ सीएम रिलीज फंड में 1 करोड़ रुपये दान करता हूं।”

उन्होंने साथ ही अन्य लोगों से भी संकट में फंसे लोगों की मदद करने की अपील की।


वहीं लोकप्रिय कलाकार महेश बाबू ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “तेलंगाना के सीएम रिलीफ फंड में 1 करोड़ रुपये का योगदान दे रहा हूं। मैं सभी से आगे आने और मुश्किल की इस घड़ी में डोनेट करने की अपील करता हूं। चलिए इस कठिन समय में लोगों के साथ खड़े होते हैं।”

वहीं अभिनेता नागार्जुन और जुनियर एनटीआर ने भी 50-50 लाख रुपये देने की घोषणा की।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)